Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर; रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा

Neeraj
Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Cooper Connolly replace Matthew Short: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है। वह रिजर्व का हिस्सा थे। शॉर्ट के चोटिल होने के बाद से ही कोनोली के टीम में आने की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, इसके लिए शॉर्ट को पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता। शॉर्ट को बाहर करके कोनोली को इसलिए लाया गया है क्योंकि वह ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ ही बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

Ad

अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले के दौरान शॉर्ट को फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। हालांकि इसके बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। 15 गेंद में 20 रनों की अपनी पारी के दौरान रन लेते हुए उन्हें मुश्किल में देखा गया था। इससे अंदाजा लग गया था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने बताया था की शॉर्ट को चोट लगी है और उनका सेमीफाइनल मैच के लिए फिट हो पाना बहुत मुश्किल होगा। उसी समय से शॉर्ट पर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था जो अब सच साबित हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के पास बेंच पर भी कुछ विकल्प मौजूद थे, लेकिन उन्होंने रिजर्व में शामिल कोनोली को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। मंगलवार को उन्हें भारत के खिलाफ दुबई में सेमीफाइनल खेलना है। भारत ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को हराया है और इसके साथ ही अपने ग्रुप में टॉप पर रहे हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे जिसकी वजह से वह अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर ही रह पाए। इस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत सेमीफाइनल में होगी। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले से ही दुबई पहुंच चुके हैं और वहां अभ्यास कर रहे हैं। दुबई की पिच काफी धीमी है और यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है जिसका उदाहरण अंतिम लीग स्टेज में देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications