Champions Trophy 2025 Dubai Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन कुछ मैचों का आयोजन दुबई में भी होना है। दुबई में मैचों के आयोजन के पीछे की वजह हाइब्रिड मॉडल है। इसका चयन इसलिए हुआ था क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर हाइब्रिड मॉडल का रास्ता चुना और इसके तहत भारत अपने सभी ग्रुप मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। वहीं पहला सेमीफाइनल मैच भी यहीं होना है। हालांकि, फाइनल का वेन्यू अभी तय नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत दुबई में होने वाले मैचों का कार्यक्रम
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे पहला मैच 20 फरवरी यानी आज ही खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। इसके बाद, दूसरा और बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाना है। यह मैच 23 फरवरी को होगा, जिसके लिए फैंस में जमकर क्रेज है। वहीं तीसरा मैच 2 मार्च को होना है, जिसमें भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। इसके अलावा पहले सेमीफाइनल का आयोजन भी यहीं होगा, जो 4 मार्च को खेला जाना है। इसमें ग्रुप ए से पहले स्थान पर रहने वाली टीम की टक्कर ग्रुप बी में दूसरा स्थान करने वाली टीम से होगी। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस आधा घंटे पहले यानी 2 बजे होगा।
फाइनल का वेन्यू भारत के क्वालीफाई करने पर करेगा डिपेंड
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक सारे मैचों के वेन्यू निर्धारित हैं लेकिन फाइनल का वेन्यू तय नहीं हुआ है। इसकी बड़ी वजह भारतीय टीम है। दरअसल, अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो फिर फाइनल का आयोजन दुबई में हो सकता है लेकिन अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले ही बाहर हो गई तो फिर पीसीबी फाइनल पाकिस्तान में आयोजित कराने को देखेगा। इसी वजह से अभी तक इसका वेन्यू तय नहीं किया गया है।
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल
20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (दोपहर 2:30 बजे)
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (दोपहर 2:30 बजे)
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (दोपहर 2:30 बजे)
4 मार्च - ग्रुप ए 1 बनाम ग्रुप बी 2, पहला सेमीफाइनल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (दोपहर 2:30 बजे)
फाइनल - वेन्यू अभी निर्धारित होना बाकी है, दोपहर 2:30 बजे