India vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच 19 फरवरी से शुरू हो चुका है और आज भारतीय टीम भी एक्शन में नजर आएगी। भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी और इसी वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी पाकिस्तान नहीं गई है। इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है और मौका मिलने पर धमाल मचाने को तैयार हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और किन का पत्ता कटेगा।
भारत के स्क्वाड में 15 खिलाड़ी हैं, ऐसे में सभी का खेलना तो संभव नहीं क्योंकि सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मैच में उतर सकते हैं। इसी वजह से 4 खिलाड़ियों का तो निश्चित रूप से पत्ता कटना तय है। ये खिलाड़ी कौन होंगे, इसका जिक्र ही हम करने जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल ना किया जाए।
4. वॉशिंगटन सुंदर
भारत ने अपने स्क्वाड में तीन स्पिन ऑलराउंडर चुने हैं, जिसमें से एक तमिलनाडु के वॉशिंगटन सुंदर हैं। सुंदर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद माना जाता है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनके खेलने की संभावना न के बराबर है। इसके पीछे बड़ी वजह रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की मौजूदगी है, जिनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है।
3. कुलदीप यादव
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने वरुण चक्रवर्ती को 50 ओवर के फॉर्मेट में डेब्यू का मौका दिया। वरुण ने टी20 सीरीज में कहर बरपाने के कारण वनडे टीम में एंट्री की है और उन्हें फाइनल स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल के स्थान पर मौका मिला। वरुण को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आजमाना चाहेगी और देखना चाहेगी कि वह दुबई में क्या कर सकते हैं। इस वजह से कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।
2. अर्शदीप सिंह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी चयन हुआ है। अर्शदीप को इंग्लैंड सीरीज में भी एक मैच में खिलाया गया था लेकिन मैनजमेंट का भरोसा हर्षित राणा के ऊपर ज्यादा नजर आ रहा है। अगर दुबई में भारत ने सिर्फ दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया तो फिर अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है।
1. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाया जा रहा है और उन्हें एक बार फिर प्लेइंग 11 में इसी रोल को निभाने के लिए मौका मिलने की संभावना है। ऐसे में पंत को निराशा झेलनी पड़ सकती है।