Jacob Bethell Ruled Out From Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। उससे पहले ही इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज जैकब बेथल इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जैकब बेथल भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला नहीं खेले थे और उसी वक्त यह लगभग कंफर्म हो गया था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। बेथल के कवर के तौर पर भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के लिए टॉम बैंटन को बुलाया गया है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी वही बेथल को रिप्लेस कर सकते हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ही यह बता दिया था कि जोस बटलर का अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि जैकब बेथल अब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यह उनके लिए काफी निराशाजनक चीज है। यह काफी शर्मनाक है कि इंजरी की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
जेमी स्मिथ भी हैं इंजरी का शिकार
इंग्लैंड की टीम इस वक्त कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ भी चोटिल हैं। इसी वजह से भारत के खिलाफ कटक में हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान टीम को असिस्टेंट कोच मार्कस टेस्क्रोथिक और पॉल कोलिंगवुड को सब फील्डर बनाना पड़ा। अगर इंग्लैंड के कुछ और खिलाड़ी चोटिल होते तो फिर इन कोचों को मैदान में फील्डिंग के लिए उतरना पड़ता।
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पहले दोनों ही वनडे मैचों में हार मिली है। अब उनकी निगाहें सीरीज के तीसरे मैच में जीत हासिल करने पर होंगी। टीम चाहेगी कि एक जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जाया जाए ताकि थोड़ा कॉन्फिडेंस बढ़ सके। इंग्लैंड के गेंदबाज उतना अच्छा इस वक्त नहीं कर पा रहे हैं। खासकर भारतीय पिचों पर गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए हैं। टीम ने दूसरे वनडे में 300 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने चेज करवा दिया।