Champions Trophy 2025: एक भी मैच नहीं जीतने के बावजूद इंग्लैंड को मिलेंगे करोड़ों रुपये, जानें कुल कितनी हुई कमाई

Neeraj
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

England Prize Money from Champions Trophy: इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफीइं बेहद निराशाजनक रही और उन्हें अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी में 55 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम को तगड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि वे अपने एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच की जीत पर अलग ईनामी राशि रखने के साथ ही टूर्नामेंट के अलग-अलग चरणों तक पहुंचने के लिए भी अलग राशि का ऐलान किया था। हालांकि इंग्लैंड को हर तरफ से नुकसान ही हुआ है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को लगभग 20 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं तो वहीं उपविजेता रहने वाली टीम भी 10 करोड़ से अधिक का इनाम हासिल करेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम को इस पूरे टूर्नामेंट से केवल 265,000 डॉलर (लगभग दो करोड़ 32 लाख रूपये) मिले हैं। आईसीसी ने टूर्नामेंट में केवल हिस्सा लेने के लिए ही टीमों को 125000 डॉलर (लगभग 1.10 करोड़ रुपए) देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही 140000 डॉलर (लगभग 1.22 करोड़ रुपए) की राशि उन टीमों को मिलनी थी जो टूर्नामेंट में सातवें या आठवें स्थान पर रहती। इंग्लैंड की टीम यही दो ईनामी राशि हासिल कर पाई है। इसके अलावा उन्हें कुछ भी चैंपियंस ट्रॉफी से नहीं मिला है।

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से अधिक का स्कोर बनाकर इंग्लैंड ने काफी बेहतरीन शुरुआत की थी। हालांकि इसके बावजूद उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यहीं से इंग्लैंड ने मोमेंटम गंवा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद उन्होंने आठ रन से करीबी हार झेली और फिर अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ही जोस बटलर ने वनडे की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड की टीम बड़े घाव लेकर पाकिस्तान से वापस जा रही है। ऐसे में अब उनकी लिमिटेड ओवर्स की टीम में बहुत बड़े बदलाव होने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications