Wasim Akram on Pakistan Team Selection: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। मेजबान पाकिस्तान का चयन सबसे आखिर में हुआ है और पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में कुछ हैरान करने वाले फैसले किए हैं। पाकिस्तान ने अपनी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ को शामिल किया है। इस खिलाड़ी को टीम में जगह देने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम भड़क गए हैं।
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने फहीम अशरफ के आंकड़ों पर बात करते हुए उनके चयन पर हैरानी जतायी है। अकरम का मानना है कि इस खिलाड़ी का चयन समझ से परे है। फहीम अशरफ के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक 34 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.30 की साधारण औसत से 26 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं बल्ले से उन्होंने 10.66 की बहुत ही मामूली औसत से 224 रन बनाए हैं।
फहीम अशरफ के सेलेक्शन पर भड़के वसीम अकरम
वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,
“जिस टीम की घोषणा की गई है, मैंने उसे अभी ठीक से नहीं देखा है। लेकिन जिनमें से कुछ को मैंने देखा है, उदाहरण के लिए, फहीम अशरफ टीम में हैं लेकिन पिछले 20 मैचों में उनकी गेंदबाजी औसत 100 है और बल्लेबाजी औसत 9 है। वह अचानक से मैदान पर उतरे और खुशदिल शाह भी अचानक से मैदान पर उतरे। और हम एक स्पिनर, एक उचित स्पिनर ले रहे हैं"।
उन्होंने आगे कहा कि,
"मुझे लगता है कि भारत ने अपनी टीम में 3-4 स्पिनर रखे हैं। और उनके चयन के पीछे एक कारण है। वैसे भी, टीम का चयन हो चुका है। मैं पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मेजबान होने के कारण कुछ दबाव तो होगा ही। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे सेमीफाइनल तक पहुंचेंगे।"
उन्होंने कहा,
"ओपनिंग की समस्या होगी। नियमित ओपनर फखर ज़मान हैं, जिन्हें चुना गया है। भगवान का शुक्र है कि वह टीम में वापस आ गए हैं। सफेद गेंद से विश्व क्रिकेट में मुख्य खिलाड़ियों में से एक। अब उनके साथ, आपको मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को खेलना होगा। मैं रिजवान को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में देखना चाहूंगा। और शायद बाबर को ओपनिंग करने के लिए कहूं। बाबर की तकनीक शानदार है। अगर बाबर 50 ओवर खेलता है, तो वह 100 या 125 रन बनाएगा। और तेज गेंदबाज, मुझे लगता है कि हमारे सभी तेज गेंदबाज बहुत तेज हैं। नसीम शाह वापस आ गया है। शाहीन अफरीदी भी है। हारिस राऊफ भी है। और हां, हसनैन भी है।"