Fakhar Zaman Reacts On Retirement Rumours : पाकिस्तान के दिग्गज सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अपने संन्यास की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फखर जमान को लेकर यह खबर आई थी कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद काफी ज्यादा दुखी थे और इसी वजह से अब वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि इन खबरों को फखर जमान ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके संन्यास लेने की खबरों में किसी तरह की कोई भी सच्चाई नहीं है।
फखर जमान की अगर बात करें तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के स्क्वाड का हिस्सा थे। सैम अयूब की इंजरी के बाद फखर जमान को पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि वो पहले ही मैच में इंजरी का शिकार हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त उन्हें चोट लग गई थी और उनकी यह चोट इतनी गहरी थी कि पूरे टूर्नामेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा था। अपनी चोट से फखर जमान इतना दुखी हुए थे कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में रोते हुए भी देखा गया था।
फखर जमान ने रिटायरमेंट की खबरों को बताया अफवाह
फखर जमान को लेकर कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद काफी ज्यादा निराश थे। इसी वजह से उन्होंने वनडे से संन्यास लेकर विदेश में जाकर फैसला किया है। कहा गया कि फखर जमान ने अपने करीबी लोगों से इस बारे में बात की है। इसको लेकर वो जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि फखर जमान ने इस तरह की खबरों को महज एक अफवाह बताया है। उन्होंने कहा,
मैंने इस बारे में काफी कुछ सुना है और मेरे दोस्तों ने भी मैसेज भेजा है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वनडे मेरा फेवरिट फॉर्मेट है। हां इतना जरूर है कि थायराइड की वजह से मैं कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक जरूर लेना चाहता था। लेकिन रिटायरमेंट का ख्याल कभी भी मेरे दिमाग में नहीं आया। मैं वनडे, टी20 और यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहता हूं। जहां तक मेरी वापसी का सवाल है तो उम्मीद है कि एक महीने में वापसी कर लूंगा। मुझे नहीं पता था कि मेरे चैंपियंस ट्रॉफी सफर का इस तरह से अंत हो जाएगा।