Fakhar Zaman Statement : पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होते ही बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। फखर जमान को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही ओवर के दौरान चोट लग गई और उनकी यह इंजरी इतनी ज्यादा गहरी थी कि अब उन्हें पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा। इसके बाद अब फखर जमान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो दुर्भाग्य से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं लेकिन आगे टीम को सपोर्ट करते रहेंगे।
फखर जमान को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में चोट लग गई थी। दूसरी ही गेंद के दौरान वो फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वो बैटिंग करने के लिए जरूर आए लेकिन ओपन नहीं कर सके और बहुत ज्यादा रन भी नहीं बना सके। इसके बाद खबर आई कि वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने को लेकर फखर जमान की प्रतिक्रिया
अब फखर जमान ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद निराशा जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े स्टेज पर खेलना इस देश में हर एक क्रिकेटर का सपना होता है और उसके लिए सम्मान की बात होती है। मैं काफी खुशनसीब हूं कि मुझे कई बार गर्व के साथ पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका मिला। दुर्भाग्य से मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया हूं लेकिन अल्लाह बेस्ट प्लानर है। इस मौके के लिए मैं आभारी हूं। मैं पाकिस्तान टीम को घर से सपोर्ट करता रहुंगा। यह अभी शुरुआत है। कमबैक सेटबैक से ज्यादा मजबूत रहेगा।
आपको बता दें कि फखर जमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान स्क्वाड में इमाम उल हक को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शामिल किया गया है। इमाम उल हक को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से पहले टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि अब पाकिस्तान को मजबूरन इमाम को टीम में शामिल करना पड़ा है। अब इमाम उल हक भारत के खिलाफ मैच में ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं।