Jio Hotstar Created History in IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच पिछले कई दिनों से फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा था। जिसका समापन हो चुका है। रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मेगा टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले हुआ। जहां रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम कर लिया। भारत ने इस खिताबी जीत के साथ ही इतिहास रच दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मेगा इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। जहां फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 6 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को जीतने में सफलता हासिल की है। इस खिताबी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक कारनामे किए हैं। तो वहीं टीम इंडिया के साथ ही इस फाइनल मैच में लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Jio Hotstar ने भी इतिहास रच दिया है।
Jio Hotstar पर भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में 90 करोड़ व्यूज दर्ज
जी हां... भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई इस हाई वॉल्टेज जंग पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें थी। जहां Jio Hotstar ने तो फैंस के योगदान के बूते ऐसा कमाल कर दिखाया है जो आज तक लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कभी नहीं हो सका है। इस खिताबी जंग को Jio Hotstar पर 90 करोड़ से भी ज्यादा व्यूअर्स ने देखा और एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में Jio Hotstar पर मैच के आखिर में 90.1 करोड़ व्यूज दर्ज किए। जो अपने आपमें ऐतिहासिक कमाल है। इतने लोगों ने कभी किसी मैच का लुत्फ नहीं उठाया है। Jio Hotstar पर मैच देखने वाले लोगों ने रोमांच को पूरा एंजॉय किया। जहां इस प्लेटफॉर्म पर आंकड़ों के अनुसार आखिर में रिकॉर्ड तोड़ व्यूज दर्ज हुए। इस मैच के साथ ही Jio Hotstar ने 2 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचच खेले गए सेमीफाइनल मैच के व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उस मैच में 66 करोड़ व्यूज दर्ज किए गए थे। तो वहीं 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप-ए के मैच में भी व्यूवरशिप का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ दिया। भारत-पाकिस्तान मैच को Jio Hotstar पर 60.2 करोड़ व्यूज मिले थे।
आपको बता दें कि इन व्यूज का आकलन करने का एक समीकरण है। जिसमें Jio Hotstar पर किसी एक यूजर के द्वारा अलग-अलग समय कई बार देखा जाता है तो उसे भी व्यूज में काउंट किया जाता है।