Champions Trophy Best Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी का समापन होने के बाद अब कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी इस टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है और पाकिस्तान के किसी भी प्लेयर को स्क्वाड में जगह नहीं दी है। इससे पहले जब आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का ऐलान हुआ था तो उसमें भी 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली थी।
बासित अली ने सबसे पहले अपनी टीम में कप्तान और सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा का चयन किया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्हें इसी वजह से स्क्वाड में जगह मिली है। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का चयन किया है। रचिन रवींद्र ने टूर्नामेंट के दौरान दो शतक जड़े थे। बासित अली ने इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का चयन किया है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाया था।
वहीं उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भी दो भारतीय बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का चयन किया है। उन्होंने केएल राहुल को अपनी इस प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रखा है। इसके बाद न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स का चयन किया है, जिन्होंने टूर्नामेंट में कई जबरदस्त कैच पकड़े थे। बासित अली ने अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई का भी चयन अपनी प्लेइंग इलेवन में किया है। ओमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल दिखाया था।
स्पिनर के रूप में उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का चयन किया है और इसके साथ भारत के वरुण चक्रवर्ती को भी रखा है। जबकि दो तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी और मैट हेनरी का चयन उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में किया है।
बासित अली की Champions Trophy की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रवींद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह ओमरजई, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती