Gautam Gambhir tenure to be reassessed after Champions Trophy: गौतम गंभीर जब से भारत के हेड कोच बने हैं, तब से टीम के प्रदर्शन में गिरावट आती चली जा रही है। इस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी खुश नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेन इन ब्लू के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई को खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाना पड़ा है। वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी जांच के घेरे में हैं।
अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन के आधार पर हेड कोच गंभीर की स्थिति का दोबारा से आकलन किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो गंभीर की छुट्टी भी हो सकती है। हालांकि, उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक का है, लेकिन मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है।
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत के नाम दर्ज हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड
पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। इसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके बाद गौतम गंभीर ने द्रविड़ की कुर्सी संभाली और भारतीय फैंस को लगा था कि अब टीम इंडिया और कई बड़े कारनामे करके दिखाएगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन जिस तरह का रहा, उससे फैंस और टीम मैनेजमेंट को भी काफी बुरा लगा। मीडिया में ड्रेसिंग रूम में गहमागहमी की खबरें भी सामने आईं। ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आईं कि गंभीर का कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ रिश्ता सही नहीं है।
गंभीर के कामकाज को करीब से देखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'वह यहां सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने आए हैं और इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है।' रिपोर्ट में आगे बताया गया, 'गंभीर इस बात से भी नाखुश थे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ बड़े खिलाड़ियों ने होटल और अभ्यास के समय के बारे में विशेष मांगें रखीं। दूसरी तरफ, सीनियर खिलाड़ियो के मुताबिक गंभीर के साथ उनकी बातचीत काफी कम थी।
इस चल रही खींचतान के बीच राष्ट्रीय चयन समिति का विचार है कि मुख्य कोच को चयन के मामलों में बहुत ज्यादा दखल नहीं देना चाहिए। पूर्व चयनकर्ता ने इस दौरान पूर्व कोच रवि शास्त्री, गैरी कर्स्टन और राहुल द्रविड़ के उदाहरण पेश किए।
बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारी इस बात से भी नाराज हैं कि गंभीर के पर्सनल असिस्टेंट ने ऑस्ट्रेलिया में हर जगह टीम के साथ रहे। इस दौरान पर्सनल असिस्टेंट ने बीसीसीआई के चयन समिति के सदस्यों के साथ कार में भी सफर किया। अधिकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति के सामने निजी तौर पर चर्चा नहीं कर सकते।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच में होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए करेगी। टूर्नामेंट के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।