Jay Shah and Rohit Sharma celebration: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर जीतकर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते टीम इंडिया को 252 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दी। शानदार पारी के चलते भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा ने इस मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए 83 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा जिस तरह से खेल रहे थे, फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वह शतक जरुर लगाएंगे। हालांकि बहुत कम रनों से वह शतक से चूक गए, लेकिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से अपना 25 साल पुराना बदला चुकता जरुर कर लिया, वहीं भारत की जीत पर फैंस के साथ- साथ आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी झूमे, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको दिखाते हैं यह वीडियो।
जय शाह ने रोहित शर्मा को खुशी से लगाया गले
भारत की जीत पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी खुद को रोक ना पाए, उन्होंने स्टेडियम में झूम कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, जय शाह और रोहित शर्मा डांस करते हुए, एक दूसरे से गले मिले और अपने अंदाज में इस जीत को सेलिब्रेट किया। फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
फैंस को खुश देखकर लग रहा है कि उनकों पूरी उम्मीद थी कि जीत टीम इंडिया की ही होनी है। हालांकि विराट कोहली का विकेट जाने पर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था, फैंस को थोड़ी घबराहट जरुर हुई लेकिन अंत में ट्रॉफी भारत के हिस्से में आई। इस जीत के बाद फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला रहा है।