Rohit Sharma Made Big Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। हिटमैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और अपने वनडे करियर का 58वां अर्धशतक लगाया। इस पारी की मदद से रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, रोहित शर्मा तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में 50 प्लस स्कोर बनाया है।
इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन भारतीय कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में 50 प्लस स्कोर बनाया है।
3. 76 रन- रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी की और भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीते। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह पक्की। हालांकि, इस दौरान रोहित का बल्ला पूरी तरह से शांत नजर आया, जिसकी वजह से फैंस काफी निराश थे। लेकिन दाएं हाथ के दिग्गज ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 76 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
2. 91*- एमएस धोनी बनाम श्रीलंका (वर्ल्ड कप 2011)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एमएस धोनी का नाम शामिल है, जिनकी गिनती भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर होती है। धोनी ने 2011 में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। धोनी की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस मैच में भारत को जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला था, जिसे मेजबानों ने 10 गेंदें शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
1. 117 रन - सौरव गांगुली बनाम न्यूजीलैंड (चैंपियंस ट्रॉफी 2000)
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कारनामा सौरव गांगुली ने करके दिखाया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला था, जिसमें मेन इन ब्लू ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान गांगुली का रहा था। उन्होंने 130 गेंदों पर 117 रन बनाए थे। हालांकि, गांगुली का ये शतक भारत के काम नहीं आया था, क्योंकि न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से मैच जीता था।