Champions Trophy 1st Semi-Final Officials:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। जहां 2 मार्च रविवार को ग्रुप दौर का समापन हो गया है। ग्रुप मैच खत्म होने के बाद अब पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस मेगा इवेंट के सेमीफाइनल मैचों पर टिकी हैं। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस इवेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान
दुबई में टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच होने वाली टॉप-4 की जंग के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस वक्त तैयारी में जुट गई हैं। इसी बीच आईसीसी भी पहले सेमीफाइनल मैच को लेकर मुस्तैद नजर आ रही है। जिन्होंने इस हाई वॉल्टेज मैच के लिए ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है। जिसमें एक से एक दिग्गजों को नियुक्त किया गया है।
रिचर्ड इलिंगवर्थ और क्रिस गैफ्फनी को दी गई ग्राउंड अंपायर की जिम्मेदारी
आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों पर मुहर लगा दी है। जहां मैच के अंपायर्स से लेकर रेफरी और बाकी ऑफिशियल्स को तय कर लिया है। इस महा मुकाबले में मैदानी अंपायर्स के लिए इंग्लैंड के दिग्गज अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रहे क्रिस गैफ्फनी को नियुक्त किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच के लिए ग्राउंड अंपायर्स के अलावा बाकी के अंपायर्स के नाम भी जारी कर दिए हैं। जिसमें थर्ड अंपायर की भूमिका इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉफ को दी गई है। इसके साथ ही फोर्थ अंपायर के लिए दक्षिण अफ्रीका के अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक को नियुक्त किया गया है। मैच रेफरी के लिए मशहूर रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट होंगे तो वहीं अंपायर के कोच के रूप में स्टुअर्ट कमिंग्स को बैठाया गया है। इस तरह से आईसीसी ने इस बड़े मैच के लिए ऑफिशियल्स के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच के लिए ऑफिशियल्स
ग्राउंड अंपायर्स- क्रिस गफ्फानी और रिचर्ड इलिंगवर्थ
थर्ड अंपायर - माइकल गॉफ
फोर्थ अंपायर - एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी - एंडी पायक्रॉफ्ट
अंपायर कोच - स्टुअर्ट कमिंग्स