IND vs BAN, Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी। भारत की इस जीत में मोहम्मद शमी और शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने पंजा खोला। वहीं, गिल ने अपने वनडे करियर की आठवां शतक लगाने में कामयाबी हासिल की। गिल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच को 21 गेंदें शेष रहते जीत लिया। भले ही भारतीय टीम ने इस मैच में आसान जीत दर्ज की, लेकिन इस दौरान उससे कुछ गलतियां भी हुईं।
इस आर्टिकल में हम उन 2 गलतियों और एक मास्टरस्ट्रोक के बारे में बात करेंगे, जो टीम इंडिया से बांग्लादेश के खिलाफ मैच में देखने को मिला।
पावरप्ले में रवींद्र जडेजा की बजाय अक्षर पटेल से पहले गेंदबाजी करवाना (मास्टरस्ट्रोक)
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ था। पहले 7 ओवरों में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने बांग्लादेश के तीन विकेट झटक दिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने नौवें ओवर में अक्षर पटेल को गेंद थमा दी थी। रोहित का ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। अक्षर ने अपने पहले ही ओवर में दो गेंदों पर लगातार दो विकेट निकाले। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर हैट्रिक लेने के करीब थे, लेकिन रोहित की वजह से वो उसे पूरा नहीं कर पाए।
पहली गलती: हर्षित राणा का बीच के ओवरों में सही से इस्तेमाल नहीं किया गया
इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया। इस तरह टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से केकेआर के इस युवा तेज गेंदबाज के ऊपर अपना भरोसा कायम रखा, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बीच के ओवरों में उम्दा प्रदर्शन किया था।
इसके बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीच के ओवरों में हर्षित राणा को सिर्फ दो ओवर करने के लिए दिए। जब वह विकेट लेने में सफल नहीं हुए, तो रोहित ने उन्हें हटा दिया। अगर हर्षित से कुछ और ओवर करवाए जाते, तो वो शायद वो 3 की जगह और विकेट अपने नाम कर सकते थे।
दूसरी गलती: मुश्किल पिच पर प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों का गलत शॉट सेलेक्शन
भले ही इस मैच को टीम इंडिया 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही, लेकिन ये जीत आसान नहीं थी। बांग्लादेश ने अगर शुभमन गिल को आउट करने में सफल रहती, तो मैच उसके पक्ष में भी जा सकता था। इस लक्ष्य को मुश्किल बनाने में टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों का हाथ रहा।
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जैसे प्रमुख खिलाड़ी बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे। केएल राहुल भी बाउंड्री के पास कैच आउट होने से बाल-बाल बचे थे। बांग्लादेश प्लेइंग 11 में अगर और स्पिनर शामिल होते, तो वो भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे।