Match officials for Champions Trophy 2025 Final : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम अजेय रही है और एक भी मुकाबला अभी तक नहीं गंवाया है। जबकि न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो उन्हें सिर्फ एक मैच में हार मिली है। इंडिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बावजूद कीवी टीम ने फाइनल में जगह बना ली है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले के लिए अब आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। दुबई में होने वाले इस मुकाबले के लिए पॉल राइफल और रिचर्ड इलिंगवर्थ को फील्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि जो विल्सन थर्ड अंपायर होंगे। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को फोर्थ अंपायर नियुक्त किया गया है। रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे।
रिचर्ड इलिंगवर्थ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी थे अंपायर
पॉल राइफल की अगर बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में हुए सेमीफाइनल मैच के दौरान भी ऑन फील्ड अंपायर थे। जबकि रिचर्ड इलिंगवर्थ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में हुए पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान अंपायरिंग की थी। रिचर्ड इलिंगवर्थ के पास काफी अनुभव है। वो वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी अंपायर थे और आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने ही जिम्मेदारी संभाली थी। वो चार बार आईसीसी अंपायर ऑफ द् ईयर चुने जा चुके हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। अब दोनों टीमों दूसरी बार टूर्नामेंट में एक दूसरे से टक्कर लेंगी। इससे पहले जब दुबई में लीग स्टेज के दौरान भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था तब भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि तब तक दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जा चुकी थीं और वह मुकाबला एक औपचारिकता मात्र था। अब फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और इसी वजह से किसी का पलड़ा भारी नहीं कहा जा सकता है।