Suresh Raina On SuryaKumar Yadav : चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब एक महीने का वक्त रह गया है। इससे पहले भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है तो कुछ खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी चयन चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में नहीं हुआ है। इसको लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को नहींं सेलेक्ट करके भारतीय चयनकर्ताओं ने गलती कर दी।
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक जितने भी वनडे खेले हैं, उसमें उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 37 वनडे मैचों में अभी तक 773 रन ही बनाए हैं। इसी वजह से शायद उनका सेलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ। वो वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम का हिस्सा थे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे।
सूर्यकुमार यादव को लेकर सुरेश रैना की प्रतिक्रिया
हालांकि सुरेश रैना का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा भारत का परचम लहराएंगे। हालांकि सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिलने से मैं हैरान था। भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में उस एक्स फैक्टर की कमी खलेगी। हमने 2023 के वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव के परफॉर्मेंस को देखा था। वो ग्राउंड में हर तरफ रन बना रहे थे। इसी वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है। वो जबरदस्त शॉट्स खेलते हैं और गेम चेंजर खिलाड़ी हैं। उनके अंदर वो क्षमता है कि टॉप टीमों के खिलाफ भी 9 से ज्यादा के रन रेट को चेज कर सकें। इसी वजह से उन्हें स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए था। भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बीच के ओवरों में डॉमिनेट कर सके। दुबई के मैदान के डायमेंसस काफी अलग हैं। सामने छोटी और कवर्स की तरफ लंबी बाउंड्री हैं। सूर्यकुमार यादव इन कंडीशंस का काफी अच्छी तरह से फायदा उठाते।