Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें दुबई में अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मुकाबले में जीत के साथ आगाज किया जाए। ऐसे में काफी जबरदस्त और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड को अपने होम ग्राउंड में 3-0 से हराकर गई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो अपने फॉर्म को यहां भी बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
भारत के पास श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त फॉर्म में हैं। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए भी मुस्तफिजुर रहमान, महमदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम और तस्कीन अहम जैसे खिलाड़ी काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों के पास भारत के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है। ऐसे में काफी शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं और जानना चाहतें है कि वो इस मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट को कहां पर देख सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
IND vs BAN के बीच मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कब होगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरु होगा?
इंडिया और बांग्लादेश के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच को टीवी पर कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले का लुत्फ अगर आप टीवी पर उठाना चाहते हैं तो फिर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच को मोबाइल पर कहां देखें?
अगर आप टीवी की बजाय मोबाइल पर ही मैचों का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर जियोहॉटस्टार ऐप पर मैचों को देखा जा सकता है।