Champions Trophy 2025 Final Pitch Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खिताबी जंग होगी। ये मैच 9 मार्च को दुबई में होना है, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, फाइनल मुकाबले के लिए पिच को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है।
फाइनल मैच की पिच को लेकर आई बड़ी खबर
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच में उसी पिच का इस्तेमाल हो सकता है, जो 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान प्रयोग हुई थी। इसकी मुख्य वजह ये है कि इस पिच को पर्याप्त रेस्ट दिया गया है। ईसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी पिचों को इस्तेमाल करने से पहले कम से कम दो सप्ताह लिए रेस्ट देने की अनुमति दी है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई की पिचें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियंत्रित की जा रही हैं। यहां की पिच के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, उसमें नई पिच का इस्तेमाल हुआ है।
फाइनल मुकाबले में अगर 23 फरवरी को हुए मैच वाली पिच का प्रयोग होता है, तो ये भारत के लिए अच्छा होगा क्योंकि मेन इन ब्लू को उस पिच पर खेलने का अनुभव है। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 5 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे, जबकि 3 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले थे। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर मैच को अपने नाम किया था।
वनडे फॉर्मेट में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड की गिनती वनडे फॉर्मेट की मजबूत टीमों में होती है। ये टीमें हमेशा एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देती हैं। वनडे फॉर्मेट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 119 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 61 मुकाबले जीते हैं, वो कीवी टीम 50 जीतने में कामयाब रही है। इस दौरान 7 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है और 1 मैच टाई हुआ है।