Indian Spinners Performance in Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब को हासिल किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ये तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। भारतीय टीम की इस जीत में पूरी टीम का शानदार योगदान रहा।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी ने कमाल किया। जिसमें भारत की स्पिन चौकड़ी वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के स्पिनर्स का कैसा रहा प्रदर्शन।
4.अक्षर पटेल- 5 विकेट
टीम इंडिया के उभरते ऑलराउंडर खिलाड़ी और भविष्य में रवींद्र जडेजा का सटीक रिप्लेसमेंट माने जाने वाले अक्षर पटेल काफी जबरदस्त रहे। इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से तो अहम योगदान दिया। साथ ही स्पिन गेंदबाजी से भी खूब कमाल दिखाया। उन्होंने 5 मैच में 39.20 की एवरेज से 5 विकेट झटके। जिसमें उन्होंने 4.35 की इकॉनोमी दर्ज करायी।
3.रवींद्र जडेजा- 5 विकेट
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट में फिरकी से कमाल करते हुए 5 मैच में 5 विकेट झटके। इस दौरान जडेजा का एवरेज तो 36.60 का रहा, लेकिन उनकी इकॉनोमी 4.35 की रही। जो काफी शानदार मानी जा सकती है।
2.कुलदीप यादव- 7 विकेट
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में जरूरत के वक्त भारत को विकेट निकालकर दिए हैं। कुलदीप की फिरकी गेंदबाजों ने फाइनल में भी जलवा दिखाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले। जिसमें वो 4.79 की इकॉनोमी और 31.85 की एवरेज से 7 विकेट लेने में सफल रहे। उनकी गेंदबाजी ने टीम को बड़ा फायदा कराया।
1.वरुण चक्रवर्ती- 9 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सरप्राइज एन्ट्री हुई है। उन्हें यशस्वी जायसवाल के स्थान पर आखिरी पलों में शामिल किया। वरुण चक्रवर्ती को इसके बाद पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन बाद के 3 मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। जहां वरुण ने 3 मैच में 15.11 की एवरेज और 4.53 की इकॉनोमी से 9 विकेट झटके।