Indian Team Bowling Combination : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर तो सेट है लेकिन गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। भारत ने पांच स्पिनर्स का चयन स्क्वाड में किया है। इसके अलावा तीन तेज गेंदबाज हैं। अब इनमें से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए और किसे ड्रॉप किया जाए, यह बड़ा सवाल टीम मैनेजमेंट के सामने रहेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर हम टीम इंडिया के स्क्वाड को देखें तो फिर वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल समेत कुल पांच स्पिनर चुने गए हैं। इसके अलावा हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को भी स्क्वाड में जगह मिली है। अब इनमें से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा यह तो टॉस के वक्त ही पता चलेगा लेकिन इसको लेकर कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी।
प्लेइंग इलेवन से ये तीन गेंदबाज हो सकते हैं बाहर
जिस तरह की खबरें आ रही हैं उसे देखते हुए तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को पहले मैच में खिलाया जा सकता है। हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खेलना तय है। अब कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से कौन खेलेगा यह बड़ा सवाल टीम मैनेजमेंट के सामने रहेगा। वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस बेहद कम हैं। हालांकि इतना जरूर तय है कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी। जबकि दो मेन तेज गेंदबाज होंगे और हार्दिक पांड्या तीसरे गेंदबाजी ऑप्शन होंगे। इस तरह भारतीय टीम के पास कुल मिलाकर छह गेंदबाजी ऑप्शन हो जाएंगे।
आपको बता दें कि भारत ने अपने स्क्वाड में केवल दो ही मेन तेज गेंदबाजों का चयन किया है। मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है और जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। इसी वजह से भारत का पेस अटैक उतना प्रभावी नजर नहीं आ रहा है। बुमराह की कमी काफी खलने वाली है।