India vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमों के बीच 20 फरवरी को यह मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हर किसी की निगाह इस बात पर है कि इस मैच में भारत के बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। हालांकि गेंदबाजों की भूमिका भी इस मैच में काफी अहम रहने वाली है। अगर टीम इंडिया को जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना है तो फिर टीम के गेंदबाज ही उन्हें सफलता दिला सकते हैं।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन भारतीय गेंदबाज कौन-कौन से हो सकते हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटका सकते हैं।
3.कुलदीप यादव
कुलदीप यादव अपनी विकेट टेकिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में इसी वजह से शामिल किया गया है कि वो साझेदारी तोड़ने में माहिर हैं। कुलदीप के पास गेंद को स्पिन कराने की जो कला है, उससे बड़े-बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं। ऐसे में कुलदीप यादव बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वो इस मुकाबले में पांच विकेट भी चटका सकते हैं।
2.मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। इंजरी की वजह से वो एक साल से भी ज्यादा वक्त तक मैदान से बाहर रहे। हालांकि अब उनकी मैदान में वापसी हो गई है। इसी वजह से हर किसी की निगाह उनके ऊपर रहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मोहम्मद शमी उतने सफल नहीं रहे थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में वो और बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे और टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं।
1.वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती इस वक्त सबसे इनफॉर्म भारतीय गेंदबाज हैं। वो पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया। वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम में वापस आने के बाद से ही लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। वो भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट चटका सकते हैं।