Team India Photo Shoot For Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। इस मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का बिगुल बजने से ठीक पहले टीम इंडिया का कारवां भी पूरी तरह से तैयार है और यहां भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में अपना फोटो शूट करवा लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का फोटो शूट
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सोमवार को इस आईसीसी इवेंट को लेकर अपना फोटोशूट करवा लिया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फोटो शूट के दौरान बहुत ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बीच बहुत ही मजेदार बातचीत हुई। इस बातचीत में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने आईसीसी इवेंट्स के फोटो शूट को याद किया।
रोहित शर्मा ने याद किए अपने सभी फोटो शूट, जडेजा के साथ दिलचस्प बात
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा कार में बैठे हैं और वो फोटो शूट के लिए जा रहे हैं। इस दौरान दोनों ही अपने फोटो शूट को लेकर यादें ताजा करते हैं। जिसमें रोहित शर्मा उनके अब तक के कितने आईसीसी फोटो शूट हुए इसे याद करते हैं। जिसमें वो कहते हैं कि ये 15वां फोटो शूट है मेरा। फिर जडेजा से पूछते हैं हां... सही है ना। फिर जडेजा कहते हैं इतना ही होगा।
फिर रोहित शर्मा नंबर्स काउंट करते हैं और कहते हैं 9 टी20 वर्ल्ड कप, 3 वनडे वर्ल्ड कप- 12 और 2 चैंपियंस ट्रॉफी टोटल 14 और ये 15वां। फिर थोड़ी देर में उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की याद आती है और कहते हैं नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी हैं ना वो 2 तो 17 हो गए। 17 बार बुलाया है उन्होंने ये करने।
फिर रोहित शर्मा हंसते हैं और जडेजा भी हंसते हैं। फिर कप्तान रोहित जडेजा से पूछते हैं तेरा भी तो होगा इतना। फिर जडेजा कहते हैं मेरा इतना नहीं होगी। मैंने 2007 का और 2012 का वर्ल्ड कप नहीं खेला है। फिर रोहित शर्मा सभी आईसीसी इवेंट्स गिनने लगते हैं। इसके बाद वो फोटो शूट के लिए पहुंच जाते हैं।