KL Rahul Break BCCI Rule : चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को अपने सारे ही मुकाबले दुबई में खेलने हैं। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी दुबई पहुंच भी चुके हैं। दुबई एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। हालांकि केएल राहुल स्क्वाड के साथ नहीं दिखे और इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या केएल राहुल ने बीसीसीआई का नया नियम तोड़ दिया है।
केएल राहुल टीम बस के साथ नहीं गए होटल
दरअसल खबरें ऐसी आ रही हैं कि केएल राहुल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद टीम बस से होटल नहीं गए। स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक वो टीम के साथ नहीं थे और ना ही टीम बस में मौजूद थे। बाद में खबर आई कि केएल राहुल अलग कार से टीम होटल पहुंचे थे। केएल राहुल 20 मिनट के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले थे। उन्हें बाहर निकलने में देर हो गई और इसी वजह से टीम बस उन्हें बिना लिए ही होटल के लिए रवाना हो गई। इसके बाद केएल राहुल प्राइवेट कार से होटल पहुंचे।
केएल राहुल ने क्या तोड़ा बीसीसीआई का नियम?
अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या केएल राहुल ने ऐसा करके बीसीसीआई का नया नियम तोड़ दिया है। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को मिली हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए थे। इसमें एक नियम यह भी था कि प्लेयर्स अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ में किसी टूर पर नहीं लेकर जा सकेंगे। वहीं कोई भी खिलाड़ी अपनी प्राइवेट कार से टीम होटल या स्टेडियम नहीं जाएगा। सबको टीम बस से ही जाना होगा। अब केएल राहुल अलग कार से एयरपोर्ट से होटल गए हैं तो ऐसे में सवाल यह है कि केएल राहुल ने क्या बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन किया है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी। बाकी टीमें पाकिस्तान का दौरा करेंगी। टीम इंडिया इंग्लैंड को वनडे सीरीज में हराकर गई है और ऐसे में उनको हौंसले बुलंद होंगे।