Rohit Sharma on Mohammed Siraj : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर दिया गया है। सिराज को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इसको लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया। रोहित शर्मा के मुताबिक सिराज पुरानी गेंद से उतने प्रभावशाली नहीं रहते हैं और इसी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हुआ।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का चयन किया गया है। जबकि चार स्पिनर्स को टीम में जगह दी गई है। हालांकि मोहम्मद सिराज का चयन ना होना टीम के लिए काफी हैरानी भरा है।
मोहम्मद सिराज सिर्फ नई गेंद से बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं - रोहित शर्मा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
बुमराह आखिर में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। शमी नई गेंद से गेंदबाजी अच्छी करते हैं। सिराज सिर्फ नई गेंद से ही बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। हम ज्यादा ऑलराउंडर टीम में चाहते थे। उनका मिस होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था। हमें ऐसे गेंदबाज चाहिए थे जो शुरुआत में, मिडिल ओवर्स में और आखिर में भी विकेट ले सकें और अर्शदीप इस काम में माहिर हैं। वो भले ही उतने वनडे मैच नहीं खेले हैं लेकिन उनके पास उतना एक्सपीरियंस हैं। वो उस प्रेशर को हैंडल कर सकते हैं। हर्षित राणा का सेलेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि आपको कुछ अलग करने की जरूरत थी और उनके पास काफी पोटेंशियल है।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों के सेलेक्शन पर काफी सवाल उठ रहे हैं। मोहम्मद शमी भी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं।