Team India squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आखिरकार बीसीसीआई ने भारत के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं, जबकि उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है। हालांकि, कुछ प्रमुख खिलाड़ी स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन का नाम शामिल है।जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बरकरारभारत ने अपने स्क्वाड में धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी चुना है लेकिन उनकी फिटनेस पर संशय बरकरार है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ में समस्या हुई थी और इसके बाद से ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए चुना गया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके स्थान पर हर्षित राणा खेलेंगे।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वाडरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवालबता दें कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने ग्रुप ए में जगह दी है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था, इसी वजह से उसके मैच दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मैच भी पाकिस्तान में नहीं होगा। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद, उसका सामना 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। वहीं अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा और यह मुकाबला 2 मार्च को होगा। वहीं 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल होगा और इसमें भारत ने क्वालीफाई किया तो मैच दुबई में होगा जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का शेड्यूल20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई 23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई4 मार्च - सेमीफाइनल 1, दुबई*9 मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर*** अगर भारत ने ग्रुप स्टेज से आगे का सफर तय किया तो पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया नजर आएगी**यदि भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो यह खिताबी मैच दुबई में खेला जाएगा