Champions Trophy का टाइटल जीतने के बाद क्या ओपन बस में होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? सामने आया बड़ा अपडेट

Team India T20 World Cup Victory Parade In Mumbai - Source: Getty
Team India T20 World Cup Victory Parade In Mumbai - Source: Getty

Team India Victory Parade: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल इस बार भारतीय टीम ने जीता है। दुबई में हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। जैसे ही रोहित शर्मा की सेना ने ट्रॉफी जीती, फैंस को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद की ओपन बस विक्ट्री परेड याद आ गई, जो कि मुंबई में हुई थी। ऐसे में फैंस फिर से यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि टीम इंडिया जब ट्रॉफी लेकर भारत लौटेगी, तो उन्हें फिर से विक्ट्री परेड का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बावजूद भारत में नहीं होगी ओपन बस विक्ट्री परेड?

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट की मानें, तो इस बार बीसीसीआई ने ओपन बस विक्ट्री परेड नहीं कराने का फैसला लिया है। इसकी वजह आईपीएल 2025 का शेड्यूल है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जो भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे, उन सभी को आईपीएल के 18वें सीजन में हिस्सा लेना है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है।

Ad

मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले इन सभी खिलाड़ियों को आराम की सख्त जरूरत है। इसीलिए बीसीसीआई चाहती है कि वे एक छोटा ब्रेक लें। वहीं, रिपोर्ट में बताया है कि सभी खिलाड़ी दुबई से अलग-अलग रवाना होकर भारत वापस लौटेंगे।

आईपीएल 2025 के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही हो गई थी। पहले मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या जैसे सभी प्रमुख खिलाड़ी भी जल्द अपनी फ्रेंचाइजी के ट्रेनिंग कैंप में जुड़ेंगे।

फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान डैरिल मिचेल (63) का रहा था। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 49 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। भारत की ओर से इस जीत के हीरो रोहित शर्मा (76) रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications