Champions trophy 2025 Opening Ceremony: क्रिकेट जगत में सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस महाकुंभ की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रही है। 8 साल के बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएई में आयोजित किया जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी रविवार को ही हुई संपन्न
इस ब्लॉकबस्टर टूर्नामेंट की शुरुआत भले ही 19 फरवरी से होने जा रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी को 3 दिन पहले यानी रविवार को ही आयोजित कर लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी को लाहौर में स्थित ऐतिहासिक विरासत किले के दीवान-ए-आम में संपन्न कराया। जहां एक से एक कलाकार ने अपनी प्रस्तुति दी।
लाहौर किले में हुई ओपनिंग सेरेमनी में आतिफ असलम ने बांधा समा
चैंपियंस ट्रॉफी के इस ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूद रही। तो साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को भी आमंत्रित किया गया था और उस टीम का सम्मान किया गया। जहां पाकिस्तान की आवाम की भारी भीड़ जुटी। इस कार्यक्रम का सबसे ब़ड़ा आकर्षण मशहूर सिंगर आतिफ असलम रहे। जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से समा बांध दिया। उन्होंने इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल एंथम को अपनी आवाज में गाकर माहौल बना दिया।
आतिफ असलम के अलावा भी पाकिस्तान के कई कलाकार इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंचे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ ही इस टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। जिसमें इन दिग्गजों ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के अनुभव को साझा किया। सेरेमनी में इंटरनेशनल क्रिकेटर्स में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज टिम साउदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पाकिस्तान की सेना ने आसमान में करतब दिखाए और लोगों के बीच महफिल लूट ली।
लाहौर के किले के गेट को चैंपियंस ट्रॉफी की रंग में रंग दिया गया। जहां लाइट्स के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की झांकी की गई थी। लेकिन इस कार्यक्रम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनो के बीच ही साधारण तरीके से संपन्न करवा दिया।