PCB Breaks Silence On Indian Flag Controversy : पाकिस्तान में दो दिनों के अंदर ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आगाज से पहले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले हर एक देश का झंडा कराची के नेशनल स्टेडियम में लगाया गया है। हालांकि भारत का झंडा वहां से गायब है। भारतीय झंडे को नहीं लगाया गया है। इसको लेकर भारत में जहां तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं तो वहीं पाकिस्तान ने अब इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीसीबी ने बताया कि क्यों भारतीय झंडे को कराची के नेशनल स्टेडियम से हटा लिया गया।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने वहां पर जाकर खेलने से इंकार कर दिया। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया। इसी वजह से भारत के मैचों को दुबई में शिफ्ट करना पड़ा। अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
PCB ने स्टेडियम में भारत का झंडा ना होने को लेकर तोड़ी चुप्पी
अब कराची स्टेडियम में भारत का झंडा ना लगा होने को लेकर पीसीबी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड ने कहा,
जैसा आप सबको पता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है और अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाली है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में केवल उन्हीं देशों का झंडा लगाया गया है जिनकी टीमें इस मैदान में खेलने वाली हैं। केवल उन्हीं देशों का झंडा लगाया गया है जिनकी टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं और यहां पर अपने मुकाबले खेलेंगी। मुझे नहीं लगता है कि पीसीबी को इसके ऊपर कोई अधिकारिक बयान देने की भी जरूरत है। पाकिस्तान की इमेज को खराब करने के लिए इस तरह के स्टेटमेंट दिए जा रहे हैं। बिना किसी फैक्ट के विवाद खड़ा किया गया है। पाकिस्तान के अलग-अलग स्टेडियम में अलग-अलग टीमों के मैचों का आयोजन होगा और वहां पर उनका झंडा लगाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक लाहौर, रावलपिंडी और कराची जहां पर मैच होने हैं, वहां पर सभी कप्तानों के बैनर जरूर लगाए गए हैं जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी हैं।