Team India New Jersey For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब केवल एक दिन का समय रह गया है। इससे पहले हर एक टीम की जर्सी टूर्नामेंट के लिए रिवील हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय टीम की जर्सी भी सामने आ गई है। इस जर्सी पर एक खास चीज देखने को मिली है जो इससे पहले चर्चा का विषय बनी हुई थी। दरअसल टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपा हुआ है। इसको लेकर अब काफी ज्यादा बात हो रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसी वजह से जो भी टीम इस टूर्नामेंट के लिए जर्सी लॉन्च करेगी उस पर पाकिस्तान का नाम जरूर लिखा होना चाहिए। मेजबान देश का नाम हर टीम की जर्सी पर होना जरूरी होता है। जब टीम इंडिया की जर्सी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लॉन्च हुई थी तब उस वक्त पाकिस्तान का नाम उस पर नहीं छपा था। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली थीं कि टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी आई सामने
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत सभी खिलाड़ियों ने इस नई जर्सी में फोटोशूट करवाया। इसकी तस्वीरें बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई हैं। टीम इंडिया की इस नई जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा है।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका भी लग चुका है। टीम के गेंदबाजी कोच और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के पिता का निधन हो गया है। इसी वजह से वो दुबई से वापस दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। अब वो कब तक वापस आएंगे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए।