Pakistan PM Big Statement on India Match : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। महज 10 दिन के बाद इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। जिसके बाद दुनिया की टॉप-8 टीमें एक दूसरे से टक्कर लेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में हर किसी की निगाह भारत और पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई हैं। इंडिया-पाकिस्तान का मैच हमेशा ही काफी बड़ा होता है और इसी वजह से इस मुकाबले की चर्चा काफी ज्यादा होती है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनाव काफी बढ़ गया है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से इंकार कर दिया। इसी वजह से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबलों को दुबई शिफ्ट करना पड़ा। इसी वजह से पाकिस्तान बोर्ड और वहां की सरकार भारत से काफी नाराज है। ऐसे में हर कोई भारत के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है।
हमें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराना है - शाहबाज शरीफ
ऐसे में पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने भी भारत के खिलाफ मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा,
हमारी टीम काफी अच्छी है और और हालिया समय में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि असली काम अब है। हमें ना केवल चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करनी है बल्कि अपने चिर-प्रतिद्वंदी भारत को भी दुबई में हराना है। पूरे देश को टीम का साथ देना चाहिए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने 2017 में भारत को हराकर ही चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता था। ऐसे में उनकी निगाहें अपनी मेजबानी में एक और बार खिताब जीतने पर रहेंगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम भी चाहेगी कि इस बड़ी ट्रॉफी को अपने नाम किया जाए। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। हर किसी की निगाह 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर है। इसको लेकर अभी से ही बयानबाजियों का दौर शुरु हो गया है।