Champions Trophy Closing Ceremony Controversy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया है। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया। भारत ने एक तरफ जहां चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया और पूरे भारत में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में ऐसा लगता है कि मानों मातम पसरा हुआ है। एक तो पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। दूसरे फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में नहीं हुआ और तीसरा फाइनल मैच के बाद क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी को पोडियम पर नहीं बुलाया गया। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा हुआ है।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन इसके बावजूद जब खिलाड़ियों को अवॉर्ड देने की बारी आई तो वहां पर कोई भी पाकिस्तानी अधिकारी मौजूद नहीं था। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईसीसी प्रेसिडेंट जय शाह जरूर मौजूद थे लेकिन मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। इसके बाद यह खबर आई कि पीसीबी चेयरमैन दुबई नहीं गए थे लेकिन उन्होंने बोर्ड के सीईओ को वहां पर भेजा था। इसके बावजूद आईसीसी ने उनको क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान इन्वाइट नहीं किया।
क्लोजिंग सेरेमनी विवाद को ICC के सामने उठाएगा पीसीबी - रिपोर्ट
अब इसको लेकर पाकिस्तान में काफी चर्चा हो रही है कि मेजबान देश होने के बावजूद पाकिस्तान बोर्ड का कोई भी अधिकारी क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान मौजूद क्यों नहीं था। विवाद बढ़ता देख अब पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान अब इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठा सकता है कि उनके सीईओ को स्टेज पर क्यों नहीं बुलाया गया।
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी के क्लोजिंग सेरेमनी में किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी के ना होने को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने स्पोर्ट्स सेंट्रल के यूट्यूब चैनल पर The DP World Dressing Room के शो में कहा,
"मुझे जो पता है उसके अनुसार चेयरमैन की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन फाइनल में पीसीबी के जो लोग मौजूद थे, वे थे सुमैर अहमद और उस्मान वाहला। ये दोनों लोग मौजूद थे, लेकिन उनमें से कोई भी स्टेज पर नहीं था।"