Champions Trophy 2025 prize money announced: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। 2017 के बाद पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इस बार के टूर्नामेंट में कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) रखी गई है। चैंपियन बनने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी। आठ टीमें ट्रॉफी के साथ ही इस बड़ी रकम को भी हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं।
उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिलने वाले हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमें भी बड़ी राशि लेकर घर जाएंगी। जो टीमें सेमीफाइनल हारेंगी उन्हें 560,000 डॉलर (लगभग पांच करोड़ रुपये) की राशि मिलने वाली है। इस तरह टूर्नामेंट के टॉप-4 तक का सफर तय करने वाली टीमें अच्छी रकम हासिल करेंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी काफी कड़ा टूर्नामेंट है और यहां हर मैच काफी अहम है तो ICC ने टीमों को हर मैच में बड़ा पुरस्कार देने का फैसला भी लिया है। वैसे हर ICC टूर्नामेंट में प्राइज मनी कुछ ऐसी रखी जाती है कि सभी टीमों को हर एक मैच से कुछ फायदा मिले। ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीमों को 34,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) मिलने वाले हैं। जो टीमें पांचवें और छठे स्थान पर रहेंगी उन्हें 350,000 डॉलर (लगभग तीन करोड़ चार लाख रुपये) मिलेंगे।
सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमें 140,000 डॉलर (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि हासिल करेंगी। इसके अलावा हर टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भी एक निश्चित राशि मिलने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रही सभी आठ टीमों को 125,000 डॉलर (लगभग एक करोड़ नौ लाख रुपये) अलग से दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में सभी मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में होने हैं। दरअसल इस टूर्नामेंट की होस्टिंग पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत ने वहां जाने से मना कर दिया है। ऐसे में भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने हैं। एक सेमीफाइनल भी वहां खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी वहीं होगा।