Rassie van der Dussen Statement on Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। आईसीसी को ये फैसला भारतीय टीम की वजह से लेना पड़ा था, क्योंकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद, दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर चुना गया। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है।
भारत को दुबई में मैच खेलने का फायदा मिल रहा है - रस्सी वैन डेर डूसन
बता दें कि भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, रोहित शर्मा की सेना ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेटों से मात दी थी। भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर चुकी है। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेलेगी और अगर वे फाइनल में पहुंचते हैं, तो उसका आयोजन भी इसी वेन्यू पर होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले रस्सी वैन डेर डूसन ने भारत के संदर्भ में बात करते हुए कहा, 'अगर आप एक ही स्थान और एक ही होटल में रह सकते हैं और हर बार उसी जगह प्रैक्टिस कर रहे हैं एवं एक ही पिच पर खेल रहे हैं तो निश्चित तौर पर ये आपके लिए फायदेमंद है।'
उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह जानने के लिए आपको रॉकेट साइंसटिस्ट होने की जरूरत है। भारत के ऊपर इस चीज का फायदा उठाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर होगी। एक तरह से यह उन पर ज्यादा दबाव डालता है, क्योंकि जो भी टीम उनके खिलाफ सेमीफाइनल या संभावित रूप से फाइनल में खेलने जाएगी, उसके लिए वो परिस्थितियां विदेशी होंगी। इसी वजह से भारत पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा, क्योंकि वो वहां की परिस्थितियों के बारे में अच्छे जानते है।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप स्टेज में भारत से नहीं भिड़ेगी, क्योंकि ग्रुप बी है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करती है, तो उसका सामना भारत से दुबई में हो सकता है।