Rohit Sharma Eyes On Big Record : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें लगभग बराबरी की दिख रही हैं। भारत ने भले ही न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के दौरान हराया था लेकिन आईसीसी के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम भारी पड़ती है। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतते हैं तो फिर एम एस धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
रोहित शर्मा के पास है एम एस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
एम एस धोनी की अगर बात करें तो उन्होंने अपने करियर में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद वनडे का वर्ल्ड कप जीता था और फिर चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब अपने नाम किया था। वहीं रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भारत को जिताया है। अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी का भी टाइटल जीतते हैं तो फिर एम एस धोनी के बाद वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
रोहित शर्मा इससे पहले भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। रोहित ICC के सभी चार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। 2023 में ही भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप का फाइनल भी खेला था और यहां भी ऑस्ट्रेलिया से ही हारे थे। 2024 में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप की विजेता बनी थी और रोहित इस टीम के कप्तान रहे थे। भारतीय टीम ने 2007 के बाद पहली बार टी-20 विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की थी। अब 2025 में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए तैयार है। यह सभी काम रोहित के कप्तान रहते हुए ही हुए हैं।