Sania Mirza Wishes Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। कल, यानी (9 मार्च) को दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए दुबई क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय फैंस फाइनल मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं और इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद एक-दूसरे से भिड़ेंगे। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से अपना सालों पुराना बदला भी चुकता करना है। भारत की जीत के लिए फैंस पूजा-हवन करा रहे हैं, और पूजा-पाठ के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।
इसी बीच भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम इंडिया की नजर उतारती हुईं नजर आ रही हैं। उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा और तापसी पन्नू दोनों ने भारतीय क्रिकेटर्स को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आपको दिखाते हैं सानिया मिर्जा और तापसी पन्नू का वीडियो
सानिया मिर्जा ने देसी अंदाज में उतारी टीम इंडिया की नजर
सानिया मिर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहती हैं, "मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हूं। टीम के सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं दुबई में हूं, लेकिन मैच देखने नहीं जा पाऊंगी थू थू थू... जो भी कर रहे हैं, बस करते रहें। उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।" नजर उतारने का यह देसी टोटके को फैंस भी खूब यूज कर रहे है, फैंस भी कमेंट बॉक्स में टीम इंडिया की नजर उतार रहे हैं और जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
तापसी पन्नू ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
वहीं तापसी पन्नू ने भी टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, "भारतीय क्रिकेटर्स ने अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, आगे भी करेंगे। मैं शूट पर होंगी, इसलिए मैच देखने नहीं जा पाऊंगी, लेकिन मुझे पता है कि शूट पर किसी का मन नहीं लगेगा, हर किसी की नजर सिर्फ मैच पर होगी। हर कोई फाइनल के लिए बेहद उत्साहित है।" वहीं टूर्नामेंट में टीम इंडिया की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक टीम इंडिया अजेय रही है।