न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से खुश हुईं श्रेयस अय्यर की मां, खास तरह से मनाया जश्न; श्रेष्ठा ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो किया शेयर

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर और उनकी मां की तस्वीर (photo credit: instagram/shresta002,shreyasiyer96)

Shreyas Iyer mother celebration after India beat NZ: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय अभियान जारी रखा है। भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 250 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ भारत क्रिकेट टीम ने ग्रुप-ए में टॉप पोजीशन के साथ फिनिश किया है। अब भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।

Ad

वहीं, इस मैच में पूरे आसार थे कि श्रेयस अय्यर शतक जड़ सकते हैं, लेकिन वह बहुत कम रनों से शतक से चूक गए। उन्होंने आज के मैच में 79 रनों की पारी खेली। भारत की शानदार जीत के बाद श्रेयस अय्यर की मां ने खास तरह से सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो श्रेयस अय्यर की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है। आपको दिखाते हैं श्रेयस अय्यर की मां का सेलिब्रेशन।

भारत की जीत के बाद श्रेयस अय्यर की मां ने खास तरह से लुटाया प्यार

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से धूल चटाई। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं, भारत की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की मां ने जश्न मनाया, जिसका वीडियो श्रेषय अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। श्रेष्ठा अय्यर की इंस्टाग्राम स्टोरी में आप देख सकते हैं, श्रेयस अय्यर की मां रोहिनी अय्यर हाथों में तिरंगा पकड़े हुए लहरा रही हैं। भारत की जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है। वहीं, श्रेयस अय्यर की बहन भी इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं और अपने भाई को चीयर करती हुई नजर आईं।

श्रेष्ठा अय्यर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/shresta002)
श्रेष्ठा अय्यर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/shresta002)

श्रेष्ठा अय्यर हमेशा ही अपने भाई को चीयर करने मैच में नजर आती हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी श्रेष्ठा अय्यर दर्शक दीर्घा में नजर आई थीं। श्रेष्ठा को क्रिकेट देखना बहुत पसंद है, और उनकी और श्रेयस अय्यर की बॉन्डिंग भी कमाल की है। श्रेयस कई इंटरव्यू में अपनी बहन के प्रति अपना प्यार व्यक्त कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications