IND vs NZ Match Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 44 रनों से जीत हासिल की। इस जीत की मदद से भारत ने ग्रुप ए में टॉप पर जगह बना ली। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से इस जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे।
श्रेयस अय्यर ने की कमाल की बल्लेबाजी
मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शुरुआती ओवरों में कीवी गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इन्फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। गिल सिर्फ 2 रन बना पाए। उनके बाद, रोहित शर्मा भी सस्ते में निपट गए। भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किल तब खड़ी हुई, जब विराट कोहली भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 98 रनों की अहम साझेदारी निभाई। अक्षर के बल्ले से 42 रन आए। वहीं, अय्यर ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। अय्यर 79 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की अहम पारी खेली। इस तरह भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 विकेट हासिल किए।
वरुण चक्रवर्ती की खतरनाक गेंदबाजी के आगे बेबस दिखे कीवी बल्लेबाज
टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 49 के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला और एक छोर से रन बनाते रहे। हालांकि, इस दौरान कोई अन्य बल्लेबाज उनका सही ढंग से साथ नहीं निभाया पाया। विलियमसन (81) टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर सिमट गई। वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। अब टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो कि 4 मार्च को खेला जाएगा।