Sunil Gavaskar Exposes Pakistan Security : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है। सुनील गावस्कर से जब यह सवाल किया गया कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं गई तो फिर उन्होंने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले का उदहारण दिया, जब मैच खत्म होने के बाद एक फैन ग्राउंड में घुस आया और अफगानिस्तान के खिलाड़ी के कॉलर को भी पकड़ लिया था। सुनील गावस्कर के मुताबिक जब दूसरे देश के खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है तो फिर भारतीय टीम के साथ भी ऐसा हो सकता है।
दरअसल अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच जब ग्रुप बी का मुकाबला हुआ था तब उसमें अफगानिस्तान ने काफी शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में जा घुसा था। न्यूजीलैंड का भी जब मैच हुआ था तब एक शख्स मैदान में घुस गया था और उसके हाथ में जिहादी पोस्टर भी था।
सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान में सिक्योरिटी पर उठाए सवाल
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान इस घटना का जिक्र किया और बताया कि क्यों भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई। उन्होंने कहा,
हम इस टूर्नामेंट में भी कह सकते हैं कि लोग सिक्योरिटी को ब्रीच करने में कामयाब रहे। मैच के बीच में ग्राउंड में चले गए और दौड़ लगाई। मेरे हिसाब से अफगानिस्तान मैच के दौरान ऐसा हुआ था। जब आप इस तरह की घटनाएं देखते हैं तो फिर किसी भी सरकार के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत देना नामुमिकन हो जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच जहां तक द्विपक्षीय सीरीज का सवाल है तो यह तभी संभव है जब बॉर्डर पर शांति होगी। जब दोनों सरकारें यह कहेंगी कि कोई घटना नहीं हुई है और अब कम से कम बात तो करते हैं।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही दोनों टीमें एक दूसरे से टक्कर लेती हैं। इसके अलावा एशिया कप में मुकाबले होते हैं।