Varun Chakaravarthy Hits Back at Abrar Ahmed : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया। वहीं भारतीय टीम को मिली इस जीत के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद पर निशाना साधा है। वरुण चक्रवर्ती ने कॉफी पीते हुए एक तस्वीर शेयर की है और इशारों-इशारों में अबरार अहमद पर तंज कसा है।
दरअसल अबरार अहमद ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने इस दौरान चाय पीते हुए भारतीय फैंस पर तंज कसा था। अबरार अहमद ने वो चाय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,
रमजान शुरू होने से पहले शाम की बेहतरीन कप चाय का आनंद उठा रहा हूं।
अब वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने के बाद कॉफी पीते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा,
इस कप का स्वाद लेने के लिए काफी दूरी तय की गई है।
वरुण चक्रवर्ती ने अपनी इस पोस्ट के जरिए ना केवल अबरार अहमद बल्कि पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों और पूर्व क्रिकेटर्स पर भी निशाना साधा है। दरअसल भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत को लेकर लगातार पाकिस्तान में सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान मे कुछ पूर्व खिलाड़ियों और पत्रकारों का कहना है कि भारत ने एक ही जगह पर रहकर मुकाबले खेले और इसी वजह से उनको फायदा मिला और वो चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने में कामयाब रहे।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस मामले में भारत का साथ दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान में भी खेलती तब भी वो चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीत लेते। वसीम अकरम ने पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
यह भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी जीत हासिल कर लेती। जब फैसला हुआ कि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। तब काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। लेकिन अगर भारत ने पाकिस्तान में भी खेला होता तो वहां पर भी वो जीत हासिल करते।