Virat Kohli Injured : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त दुबई में अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस फाइनल मुकाबले से पहले जमकर प्रैक्टिस किया जा रहा है। इसी बीच भारतीय टीम को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। खबरों के मुताबिक दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इंजरी का शिकार हो गए हैं। उन्हें नेट सेशन के दौरान यह चोट लगी।
विराट कोहली प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक विराट कोहली नेट सेशन के दौरान पेसर्स का सामना कर रहे थे। उन्हें इसी दौरान घुटने में चोट लग गई। इसी वजह से उन्हें अपनी ट्रेनिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। इसके बाद फिजियो ने आकर उनकी चोट वाली जगह पर स्प्रे किया और बैंडेज लगाया। विराट कोहली को हल्का दर्द हो रहा था लेकिन इसके बावजूद वो पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान में ही रहे। भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बाद में यह क्लियर किया कि विराट कोहली की इंजरी ज्यादा गहरी नहीं है और वो फाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह फिट रहेंगे।
भारतीय टीम की निगाहें एक और बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने पर होंगी। टीम 2017 के फाइनल में मिली हार के गम को इस जीत के साथ भुलाना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी काफी फॉर्म में है। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबला हमें फाइनल में देखने को मिल सकता है।
विराट कोहली का परफॉर्मेंस अभी तक रहा है काफी अच्छा
टीम इंडिया की अगर बात करें तो उनके लिए अभी तक विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो एक मैच में शतक लगा चुके हैं और एक मैच में शतक के करीब पहुंचे थे। इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो फिर टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। टीम की जीत के लिए इनका परफॉर्म करना जरूरी है।