मुझे कप्तान से पूरी आजादी मिली थी : जसप्रीत बुमराह

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने डेथ ओवर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह को योर्कर फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया है। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के सामने बाउंसर और अन्य सभी तरह के तरीके इस्तेमाल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। मैच के बाद उन्होंने इन सब बातों का खुलासा किया। बकौल बुमराह "अगर कप्तान को पूरा भरोसा है, तो आपको पूरी आजादी मिलेगी ताकि आप खुद को साबित कर पाओ और काफी गेंदें इस्तेमाल कर पाओ।" पोस्ट मैच प्रेस वार्ता में विराट कोहली के बारे में उन्होंने यह सब कहा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ग्रुप 'B' का अंतिम मुकाबला था। अंक तालिका में ऐसी दिलचस्प स्थिति बन गई थी कि जीतने वाली टीम को ही सेमीफाइनल का सफर तय करना था। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में निपटाकर 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए आगे का सफर तय कर लिया। जसप्रीत बुमराह को सधी हुई गेंदबाजी कर दो विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी में महज 28 रन खर्च किये। बुमराह ने कहा कि कप्तान के सम्पर्क में रहते हुए गेंदबाज अच्छा करने में कामयाब रहता है। उन्होंने भी कप्तान कोहली से बातचीत के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए गेंद की लाइन और लेंथ सही रखते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को बांधकर रखा और स्पैल में विविधताएं लाते हुए अपनी भूमिका को बखूबी निभाई। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाते हुए प्रदर्शन किया है। अभ्यास मैचों से उन्होंने अपनी शानदार शुरुआत का आगाज किया था और मुख्य मैचों में भी इसे जारी रखते हुए टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है। भारतीय टीम अब गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. यह मैच एजबेस्टन में होना है। पहला सेमीफाइनल बुधवार को होगा जिसमें इंग्लैंड का मुकाबला श्रीलंका-पाकिस्तान मैच की विजेता टीम से होगा।