South Africa Star Big Statement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो कुछ खिलाड़ी उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रेसी वेन डर डुसेन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा है कि वो रिटायरमेंट लेने वाले हैं लेकिन इतना जरूर कहा है कि यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
रेसी वेन डर डुसेन की अगर बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका के एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई सारी बेहतरीन पारियां टीम के लिए खेली हैं। इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मैच चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। दक्षिण अफ्रीका ने लगभग सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
रेसी वेन डर डुसेन ने अपने बयान से चौंकाया
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले रेसी वेन डर डुसेन ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर इस चीज की संभावना है कि यह मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं संन्यास ले लूंगा या फिर मैनेजमेंट मेरे करियर को लेकर कोई फैसला लेगा। मैं हमेशा से दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना चाहता था। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या आप इसके बाद लीग में खेलने वाले हैं। मैं इस बारे में अभी नहीं बता सकता। देश के लिए खेलना मेरा हमेशा से सबसे बड़ा लक्ष्य रहा है। अगर यह चीज नहीं होता है तो फिर मुझे अभी नहीं पता कि क्या करने वाला हूं। अगर मुझे एक और कॉन्ट्रैक्ट मिला तो फिर मैं निश्चित तौर पर उसे लूंगा।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने हाल के सालों में आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम के कई सारे बड़े प्लेयर्स ने संन्यास ले लिया लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी प्रोटियाज टीम प्रबल दावेदार है।