4 major International tournaments to be held in 2025: क्रिकेट कैलेंडर से 2024 के साल ने अलविदा कह दिया है, जिसके बाद अब 2025 यानी नए साल का आगाज हो चुका है। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारों में कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिले और इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में कई बड़े टूर्नामेंट आयोजित होने वाले हैं।
इस साल के सबसे बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट की बात करें तो इसमें एक बड़ा और प्रमुख नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का है। इसके अलावा भी कई बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट के 4 सबसे बड़े इवेंट, जिसका मजा आप ले सकते हैं।
4. एशिया कप
इस साल होने वाले बड़े टूर्नामेंट में एक बड़ा इवेंट एशिया कप होगा। मेंस एशिया कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। लेकिन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट को भी भारत के साथ ही यूएई में होते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है। एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में होगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का चक्र चल रहा है। टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन का फाइनल इस साल जून में होगा। टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-2 टीम के बीच होने वाले फाइनल मैच की जंग 11 जून से 15 जून के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में होगी, जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और भारत के बीच रेस जारी है।
2. विमेंस वर्ल्ड कप 2025
महिला क्रिकेट में भी इस साल बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। विमेंस क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में आयोजित होगा। अगस्त-सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन इसके कुछ मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। क्योंकि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर कॉन्ट्रेक्ट हुआ है। लेकिन ये तभी होगा जब इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान महिला टीम क्वालीफाई करेगी। अब तक वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की महिला टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं।
1. चैंपियंस ट्रॉफी 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 यानी इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत अगले महीने 19 फरवरी से होने जा रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।