Champions Trophy Next Edition Details: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। दुबई में हुए इस फाइनल मैच में रोहित शर्मा की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। इस तरह भारत ने 17 साल के लम्बे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार आईसीसी की ट्रॉफी जीती।
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और डैरिल मिचेल (64) की पारी की मदद से 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 49 ओवर्स ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 74 रन की अहम पारी खेली। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का समापन शानदार तरीके से हुआ। अब ज्यादातर फैंस के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का अगला एडिशन कब और कहा खेला जाएगा? इन सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी का अगला एडिशन कब होगा और कहां खेला जाएगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब चैंपियंस ट्रॉफी का अगली बार आयोजन 2029 में होगा। उस समय तक भारतीय टीम काफी अलग नजर आएगी। हालांकि, कुछ खिलाड़ी वही होंगे जो नौवें संस्करण में भारतीय टीम के विनिंग स्क्वाड का हिस्सा रहे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2029 की मेजबानी भारत करने वाला है। इसके बारे में जानने के बाद भारतीय फैंस का खुश होना स्वभाविक है।
भारत की मेजबानी में खेली जाएगी अगली चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी ने नवंबर 2021 में ही ऐलान कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2029 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा। हालांकि, इसका आयोजन कौन से महीने में होगा इसके बारे में समय आने पर ही पता लग पाएगा। अगली बार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी।
होस्ट होने के नाते टीम इंडिया को इसका फायदा जरूर मिलेगा। इस दौरान ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करता है या फिर वो भी अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले।