Over 100 Pakistan Policemen Sacked: पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। विदेशी टीमों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस और अन्य सैन्य बलों को लगाया गया है। हालांकि, कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे जिसके चलते पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है जबकि कई अन्य ने अपने सौंपे गए कार्यों को निभाने से इनकार कर दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंची विदेशी टीमों को उनके होटल से स्टेडियम और स्टेडियम से होटल पहुंचने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात होता है। इसी में लगाई गई ड्यूटी को लेकर कई पुलिसकर्मियों ने सीधे तौर पर अपनी ड्यूटी निभाने से इनकार कर दिया। कई ऐसे भी रहे जो बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी से गायब मिले। इसको लेकर ही एक्शन लेते हुए अब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस की ओर से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक लगातार लंबी ड्यूटी से परेशान पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी से इनकार किया है या अनुपस्थित रहे हैं।
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक दिल दहलाने वाली रिपोर्ट भी सामने आई थी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टूर्नामेंट के ऊपर आतंकवादी हमले का संकट मंडरा रहा है। यह भी बताया गया था कि आतंकी संगठन टूर्नामेंट में हमले करने के साथ ही किडनैपिंग का भी प्लान बना रही है। इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रांत इस नापाक इरादे को अंजाम देने की फिराक में है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से सनसनी पैदा हो गई है। हालांकि, अब तक इसको लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है । फिलहाल इस ICC टूर्नामेंट की वजह से विदेशी टीमों के साथ ही बहुत सारे विदेशी फैंस भी पाकिस्तान पहुंचे हैं जिनकी सुरक्षा बड़ा मुद्दा है।