Indian Player's Families Won't Travel for CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें एडिशन की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपने परिवार के बिना ही रवाना होंगे। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी से बीसीसीआई का यात्रा को लेकर बनाया नियम लागू हो रहा है।
परिवार के बिना चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएंगे भारतीय खिलाड़ी!
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इसके बाद टीम अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को चुनौती देगी। ये महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होना है। इस तरह ये पूरा दौरा 3 सप्ताह से कम समय का है, जिसकी वजह से बीसीसीआई किसी भी प्लेयर को अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति नहीं देगा। बोर्ड की नई नीति के अनुसार, खिलाड़ियों 45 दिनों से लम्बे टूर के दौरान ही परिवार को 2 सप्ताह के लिए अपने साथ ले जा सकते हैं।
पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि अगर कुछ बदलता है तो यह अलग बात है, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों के इस दौरे पर अपनी पत्नियों या पार्टनर के साथ आने की संभावना नहीं है। एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछताछ की थी और उन्हें बताया गया था कि नीतिगत निर्णय का पालन किया जाएगा। हालांकि, अधिकारी ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया, जिसने ये पूछताछ की।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई ने प्लेयर्स के लिए लागू की नई नीतियां
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए 10 नए नियम बनाए हैं। इसमें यात्रा को लेकर भी एक नीति बनाई गई। इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे पर 45 दिनों से लम्बे समय के लिए जाता है, तो खिलाड़ी के पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) दो सप्ताह तक उनके साथ रह सकते हैं।