S Badrinath Picks India Squad for Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने आईसीसी से रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें बाद में टीम का ऐलान करने की अनुमति दी जाए। माना जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। वहीं उससे पहले कई सारे पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने हिसाब से टीम का चयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने भी अपनी टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया है।
एस बद्रीनाथ ने अपनी जो टीम चुनी है, उसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को रखा है। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का चयन किया है। जबकि विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को जगह दी है। बद्रीनाथ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल का चयन नहीं किया है। हालांकि 15 सदस्यीय स्क्वाड में उन्होंने जरूर केएल राहुल को शामिल किया है।
इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर बद्रीनाथ ने हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी को चुना है। चौंकाने वाली बात यह है कि रवींद्र जडेजा को बद्रीनाथ ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है। वहीं स्पिनर्स के रूप में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का चयन किया है। बद्रीनाथ ने यह भी शर्त रखी है कि अगर कुलदीप यादव समय रहते फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को अपने स्क्वाड में जगह देंगे।
एस बद्रीनाथ ने अपने इस स्क्वाड में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी है। उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को शामिल किया है। जबकि इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा बैकअप ओपनर के तौर पर उन्होंने यशस्वी जायसवाल को भी सेलेक्ट किया है। बद्रीनाथ ने संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एस बद्रीनाथ की 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल और मुकेश कुमार।