बांग्लादेश को मिला नया हेड कोच, दिग्गज को फिर से मिली अहम जिम्मेदारी 

चंडिका हथरूसिंघा को बांग्लादेश का नया हेड कोच बनाया गया है
चंडिका हथरूसिंघा को बांग्लादेश का नया हेड कोच बनाया गया है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार (31 जनवरी) को ऐलान किया कि चंडिका हथुरूसिंघा (Chandika Hathurusingha) को दो साल के लिए टीम का हेड कोच बना दिया गया है। हथुरूसिंघा अगले महीने से इस पद को संभाल सकते हैं।

क्रिकबज से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने चंडिका हथरूसिंघा के नियुक्त किये जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा,

हमने हथरूसिंघा को दो साल के लिए प्रारूप के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। चंडिका का अनुभव और बांग्लादेश क्रिकेट का ज्ञान उनके लिए फायदेमंद होगा और खिलाड़ियों को फायदा होगा। वह खुद को साबित करने वाले रणनीतिज्ञ हैं और हमने उनके पहले टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय टीम पर उनका प्रभाव देखा है।

हथरूसिंघा को कोचिंग में काफी अनुभव है और वह पहले भी बांग्लादेश के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2014 से 2017 के बीच यह जिम्मेदारी संभाली थी। उनका कार्यकाल काफी सफल रहा था। उनके कार्यकाल में बांग्लादेश ने भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थीं, साथ ही श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीत हासिल की थी। वहीं, बांग्लादेश 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था। इसके अलावा, वह श्रीलंका, कनाडा, न्यू साउथ वेल्स और सिडनी थंडर को भी कोचिंग दे चुके हैं।

बांग्लादेश का कोच नियुक्त किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए चंडिका हथरूसिंघा ने कहा,

बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम को एक बार फिर कोचिंग देने का मौका मिलना सम्मान की बात है। मुझे वास्तव में बांग्लादेश के लोगों की गर्मजोशी और संस्कृति पसंद है। मैं एक बार फिर खिलाड़ियों के साथ काम करने और उनकी सफलताओं का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं।

चंडिका हथुरूसिंघा को रसेल डोमिंगो की जगह लाया गया है, जिन्होंने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक के अपने कार्यकाल को पूरा करने से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया।

Quick Links