भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। 28 वर्षीय श्रेयस बैक इंजरी के चलते पहले आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर हुए और इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी वो नहीं खेलेंगे। हाल ही में अय्यर ने लंदन में अपनी बैक सर्जरी करवाई है और इस समय वो वहीं पर रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस बीच अय्यर ने चेल्सी क्लब के स्टार फुटबॉलर बेन चिलवेल (Ben Chilwell) से खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये शेयर की हैं।
श्रेयस अय्यर के फैंस अच्छे से जानते हैं कि वो चेल्सी फुटबॉल क्लब के बहुत बड़े फैन हैं। 28 अप्रैल, शुक्रवार को अय्यर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो बेन चिलवेल के साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों की यह मुलाकात स्टैमफोर्ड ब्रिज में हुई। चिलवेल ने अय्यर को उनके नाम की चेल्सी क्लब की एक जर्सी भी तोहफे के तौर पर दी।
श्रेयस अय्यर ने इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
आपके साथ बात करके बहुत अच्छा लगा बेन चिलवेल। बाकी के सीजन लिए आपको शुभकामनाएँ।
तस्वीरों को देखकर ऐसे कयास लग रहे हैं कि अय्यर चेल्सी बनाम ब्रेंटफोर्ड के बीच हुए मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे थे। वहीं, सोशल मीडिया पर अय्यर की इस पोस्ट को फैंस के खूब लाइक्स मिल रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा संभाल रहे हैं KKR की कमान
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2023 से बाहर हो जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। राणा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला रहा है। केकेआर ने आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम सिर्फ तीन में जीत हासिल कर पाई है। अंक तालिका में केकेआर इस समय सातवें पायदान पर बनी हुई है।